0 0
Read Time:4 Minute, 57 Second

मेहंदी – Mehandi

मेहंदी जिसे हम लोग हिना भी कहते हैं, इसका प्रयोग दक्षिण एशिया में किया जाता है मेहंदी शरीर को सजाने का एक साधन होता है। इसे हाथ, पैर, बाजुओं आदि पर लगाया जाता है। 1990 के दशक से ये पश्चिमी देशों में भी लगाया जाता है । मेहंदी का प्रचलन आज के इस नए युग से ही नहीं बल्कि काफी समय पहले से चला आ रहा है।

मेहंदी का महत्व –

मेहंदी का हमारे जीवन में बहुत महत्व रखता है मेंहदी लगाने से त्वचा संबंधी कई रोग दूर किये जा सकते है । साथ ही त्वचा की खुश्की भी दूर हो सकती है। नाखून को बढ़ाने में भी मेहंदी बहुत लाभकारी है। मेहंदी को प्रजनन क्षमता का प्रतिक माना जाता है।

मेहंदी लगाने के फायदे –

मेहंदी लगाने के फायदे – मेहंदी हाथों की खूबसूरती को बढ़ाती है और तनाव, सिरदर्द की समस्या को दूर करती हैं। और इसके साथ स्किन संबंधी बीमारी होने पर भी मेहंदी लगाना जरूरी माना जाता हैं।

मेहंदी में पाये जाने वाले पोषक तत्वों के नाम हैं?

मेहंदी में अनेक प्रकार के पोषक तत्व पाए जाते है |
मेहंदी के पत्तों की तासीर ठंडी होती है। इसमें भरपूर मात्रा में पोटेशियम , कैल्शियम , आयरन , मैग्नीशियम , मेगनीज और फास्फोरस आदि जाते है। इसमें विटामिन सी पाए जाने के कारण इसका सेवन करने से शरीर में हिमोग्लोबीन और में खून की कमी को दूर किया जा सकता है।

मेंहदी की पत्तियों के पांच फायदे

मेंहदी की पत्तियों के पांच फायदे आइये जानते हैं|
मेहंदी में अनेक पोषक तत्व पाए जाते हैं मेहंदी के पत्तों की तासीर ठंडी होती है। …
किडनी स्टोन की समस्या से राहत दिलाता है ..
बुखार को कम करता है कम …
घाव ठीक करने में मददगार .करता है ..
पेट की बीमारियों से राहत दिलाता है
डेड सेल्स को करता है

मेहंदी का रंग गहरा करने के लिए क्या करें?

What to do to darken the color of mehandi?

हाथों में रची मेहंदी का रंग गहरा करने के लिए हम लोग कई चीजों का स्तेमाल कर सकते है …
जैसे – नींबू ,चीनी ,ऑयल आदि का स्तेमाल कर सकते हैं
जब आपके हाथो की मेहंदी सुख जाये तो नींबू ,चीनी ,ऑयल आदि चीजों में से किसी एक का स्तेमाल करें
यकीन मानिए कि आपके मेहंदी का रंग अच्छा आएगा|

मेहंदी में चुकंदर (Beetroot)का रस मिला कर बालों में लगाने के फायदे ?

एक आसान बेहतरीन तरीका है जिससे आपके सफेद बाल नहीं दिखेंगे, बाल कलर भी हो जाएंगे और बालों को नुकसान भी नहीं होगा। इसके लिए चुकंदर के रस और मेहंदी को मिक्स करके एक घोल बना लीजिये । दोनों को मिक्स कर के लगाने से बालों को अधिक लाभ मिलेगा। बालों में गहरा रंग चढ़ जायेगा , बाल खूबसूरत भी हो जायेगा और कलर लंबे समय तक रहेगा।

चुकंदर आपके बालों को मजबूती प्रदान करता है। अगर आप नियमित रूप से चुकंदर के रस को यूज़ करते हैं, तो इससे आपको काफी फायदा होगा। चुकंदर से आपके बालों को प्रोटीन, विटामिन और कैल्शियम आदि पोषक तत्व प्राप्त होते हैं, जिससे बाल मजबूत और बालों का झड़ना कम होता है|

मेहंदी की पत्तिया बालों में लगाने से क्या होता है?

मेहंदी की पत्तियों में प्रोटीन और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में होती हैं, जो स्कैल्प को शांत करके , जड़ों को मज़बूत बनाती हैं, जिससे बालों का झड़ना टूटना भी कम होता है। मेंहदी के प्राकृतिक एंटिफंगल और रोगाणुरोधी गुण स्कैल्प की जलन को शांत करते हैं, जिससे खुजली कम होती है मेहंदी के पत्तों से बालों में रुसी की समस्या कम होती है और बाल मजबूत और सुन्दर दिखते हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
DC vs MI IPL 2024 2nd Match Prediction And Pitch Report Previous post DC vs MI IPL 2024 2nd Match Prediction And Pitch Report
Akshay Trteeya 2024 Next post Akshay Trteeya अक्षय तृतीया 2024

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close